गुमला में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार

News Aroma Media

गुमला: एसपी गुमला के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष सर्च अभियान के दौरान पुलिस व सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगर से सटे करौंदी में एक ट्रैक्टर (नंबर जेएच.07 बी-3087) को पकड़ा गया।

जब ट्रैक्टर की तलाशी ली गई तो उस पर लदे विस्फोटक सामग्रियों को देख सारे पुलिस अधिकारी हैरान हो गये।

 ट्रैक्टर से 360 पीस जिलेटीन ( प्रति पीस 2.78 किलोग्राम) कुल वजन 1000.8 किलोग्राम तथा 35 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों अजहर हसन उर्फ गोलू (ग्राम बाजारटांड़) , मो.राजू शाह (ग्राम खड़ियापाड़ा), सुंदर साहु (ग्राम करौंदी) व राज साहु (ग्राम करौंदी) को गिरफ्तार किया गया है।

सिमडेगा एसपी सह गुमला के प्रभारी शम्स परवेज ने शनिवार को इसकी जानकारी  मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों ने विस्फोटक सामग्रियों के संबंध में कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पायें और ना ही स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बताया।

एसपी ने कहा कि विस्फोटक सामग्रियां अवैध रूप से किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।