त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए हैदराबाद-रक्सौल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

दशहरा, दिवाली व छठ पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (Hyderabad-Raxaul-Secunderabad Special) एवं ट्रेन संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल वाया रांची की परिचालन अवधि में विस्तार किया है।

Digital Desk
1 Min Read

Extension in operating period of Hyderabad-Raxaul train: दशहरा, दिवाली व छठ पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (Hyderabad-Raxaul-Secunderabad Special) एवं ट्रेन संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल वाया रांची की परिचालन अवधि में विस्तार किया है।

हैदराबाद-रक्स्सील स्पेशल ट्रेन 12 अक्तूबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से चलेगी। वहीं, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलेगी।

सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 07 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से चलेगी। Raxaul-Secunderabad special train 10 अक्तूबर से 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से चलेगी।

Share This Article