रांची में PLFI के नाम पर मांगी रंगदारी, थाने में FIR

Digital Desk
1 Min Read

Extortion Demanded in the name of PLFI in Ranchi: रांची में दो बिल्डरों से PLFI के नाम पर रंगदारी (Extortion) मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक बिल्डर ने बुधवार को 2 करोड़ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई।

वहीं दूसरे बिल्डर श्रीराम कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय कुमार ने PLFI के मार्टिन केरकेट्टा के विरुद्ध मंगलवार को 1 करोड़ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी (FIR) लालपुर थाने में दर्ज कराई। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

दोनों बिल्डरों ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मंगलवार की शाम में PLFI के नाम से Whatsapp पर मैसेज और पर्चा भेजा गया। जिसमें धमकी दी गई है कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी तो फौजी कार्रवाई की जाएगी।

पर्चा में यह भी कहा गया है कि संगठन को उनके बारे में पूरी जानकारी है। धमकी भरे पर्चे के बाद दोनों बिल्डर और उनके परिवार वाले डरे हुए हैं। दोनों ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

Share This Article