Extortion of Rs 1 crore demanded from Ranchi builder : राजधानी रांची में एक बार फिर से कुख्यात गैंगस्टर अमन साव (Gangster Aman Saav) के नाम पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगी गई है।
कांग्रेस नेता सह बिल्डर ईश्वर आनंद से अमन साव के नाम पर मलेशिया से अमन साव गैंग के लिए काम करने वाले मयंक सिंह ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है।
वाट्सप मैसेज और कॉल के जरिये Builder से रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नहीं धमकी देते हुए एक सफ्ताह के भीतर रंगदारी का एक करोड़ रुपये गैंग को उपलब्ध करवाने की भी बात कही गई है और पैसा नहीं मिलने पर हत्या करने की धमकी दी गई है।
बहुत पैसे कमा लिए अब हमें भेज दो!
धमकी भरे पत्र में गैंगस्टर अमन साव ने लिखा है कि आप लोग अपार्टमेंट का निर्माण कराकर बहुत पैसे कमा लिए हैं। अब ज्यादा नाटक मत करो और गैंग के लिए एक करोड़ रुपये का एक सप्ताह के भीतर इंतजाम कर कॉल करो। ज्यादा दिमाग इधर-उधर लगाओगे तो सीधे ऊपर भेज दूंगा।
मामले में FIR दर्ज
धमकी मिलते ही कांग्रेस नेता ईश्वर आनंद ने रांची के जगन्नाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर में यह लिखा गया है कि अमन साव गिरोह के मयंक सिंह के द्वारा एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई। फोन और मैसेज अंतरराष्ट्रीय नंबर के माध्यम से किया गया था।
मामले में रांची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बता दें कि जिस मयंक सिंह के द्वारा रंगदारी (Extortion) मांगी गई है वह अमन साव गिरोह का बेहद खास है। अमन साव जेल में बंद है लेकिन मयंक मलेशिया में बैठ कर गैंग का संचालन कर रहा है।