PLFI के नाम पर 50 लाख की मांगी गई रंगदारी

उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर एक बार फिर से कारोबारियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रांची के लालपुर, अरगोड़ा, पंडरा के कारोबारियों के बाद अब लापुंग की निर्माण कंपनी SNG बिल्डटेक के मालिक और कर्मचारियों से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है।

Digital Desk
2 Min Read

Extortion Demand of Rs 50 lakh in the name of PLFI: उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर एक बार फिर से कारोबारियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रांची के लालपुर, अरगोड़ा, पंडरा के कारोबारियों के बाद अब लापुंग की निर्माण कंपनी SNG बिल्डटेक के मालिक और कर्मचारियों से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है।

खुद को PLFI का Area Commander बताने वाले अमृत होरो ने धमकी दी है कि रंगदारी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी। कंपनी के मालिक को जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसे लेकर Site Engineer कुमार गौरव ने एक सितंबर को लापुंग थाने में अमृत होरो के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

प्राथमिकी में इंजीनियर गौरव ने कहा है कि उनकी कंपनी पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर लापुंग में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कर रही है। अभी महुगांव, आरमालदाग, फतेहपुर और दारी में काम चल रहा है।

अमृत होरो ने कंपनी के कर्मी संटी पटेल और विकास ठाकुर को 28, 29, 30 अगस्त को फोन कर धमकी दी कि क्षेत्र में काम करना है तो 50 लाख रंगदारी देनी होगी। बता दें कि अब तक आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों से PLFI के नाम पर रंगदारी मांगी जा चुकी है।

Share This Article