झारखंड में फर्जी CBI अधिकारी और मजिस्ट्रेट बन कर रहे थे ठगी, गिरफ्तार ; पुलिस का नंबर प्लेट लगा स्कूटी, प्रेस कार्ड समेत कई सामान बरामद

Digital News
2 Min Read

दुमका: फर्जी सीबीआई CBI अधिकारी और मजिस्ट्रेट बन लोगो को ठगी का शिकार बनाने वाले को मसलिया थाना पुलिस गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दी।

आरोपी को थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव के ग्रामीणों ने दबोच सोमवार को पुलिस के हवाले किया था।

आरोपी फर्जी सीबीआई ऑफिसर बताकर ई-पास के बहाने राहगीरों से पैसे वसूली, नौकरी के नाम पर समेत अन्य कामो को लेकर करीब डेढ़ लाख का ठगी का आरोपी युवक पर है।

ग्रामीणों के शिकायत पर मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर सदर इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के लिखित शिकायत करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

आरोपी युवक फर्जी ऑफिसर बनकर विगत 15-20 दिनों से पालाजोरी व मसलिया थाना क्षेत्र के कई जगहों पर 500 रुपये से तीस हजार रुपये तक वसूली कर चुका है।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मुन्ना डोम उर्फ एम के सिंह बताया। आरोपी जामताड़ा जिले के मिहिजाम का रहने वाला है। पुलिस ने कोरोना जांच के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी के पास से एक पुलिस का नम्बर प्लेट लगी स्कूटी, प्रेस कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि पुलिस बरामद जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Article