लोहरदगा में करंट लगने से किसान की मौत

बिजली लाइन के संपर्क में आने से किसान की मौत हो गई। सेन्हा थाना (Senha Police station) क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अन्तर्गत गगेया ग्राम में यह हादसा हुआ।

Central Desk
1 Min Read

Farmer dies due to Electric Shock in Lohardaga: बिजली लाइन के संपर्क में आने से किसान की मौत हो गई। सेन्हा थाना (Senha Police station) क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अन्तर्गत गगेया ग्राम में यह हादसा हुआ।

मृतक की पहचान गगेया निवासी 26 वर्षीय रंथू उरांव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजित कुमार ने शव को Post Mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू की।

Share This Article