झारखंड

खूंटी में किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Farmer Murdered in Khunti: खूंटी थाना क्षेत्र के डोकाड़ गांव के समीप अर्जुन सिंह (34) की हत्या (Murder) कर दी गई। रविवार देर रात उसका शव हेसाहातू गांव की सीमा से बरामद किया गया। मृतक डोकाद गांव कर रहनेवाला था।

जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह रविवार की शाम को भंडरा बाजार गया थ और देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया।

जब उसने कॉल रिसीव नहीं किया तो परिजन खोजबीन के लिए निकले निकले. गांव से कुछ दूरी पर उसका बाइक पड़ा हुआ पाया।

वहीं कुछ दूरी पर उसका शव भी बरामद किया गया। मौके पर अपराधियों की चप्पल भी बरामद की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि अर्जुन सिंह की हत्या किसने की है यह तो नहीं पता चल सका है। हालांकि शक के आधार पर पुलिस को कुछ नाम डनहोंने बताये हैं।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कुछ सामान मिले थे। रांची से Dog Squad बुलाकर पड़ताल की गई है। हालांकि उससे कुछ पता नहीं चल सका। FSL की टीम भी आयी थी उन्होंने कहा कि ।मामले की छानबीन की जा रही है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker