Kisan Sahayog Samiti : रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में टेकर स्टैंड के समीप सब्जी विक्रेताओं और किसानों को लगातार परेशानी हो रही है। वहां छावनी परिषद के कर्मियों के द्वारा किसानों के साथ बदतमीजी भी की जाती है।
इन सारी समस्याओं को लेकर सोमवार को किसान सहयोग समिति के बैनर तले किसान छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे। यहां किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने Cantonment CEO को एक ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का निदान करने की अपील की।
किसानों ने कहा कि वे लोग कई वर्षों से टेकर स्टैंड के समीप खाली मैदान में पुराने सब्जी मंडी के आसपास अपनी टोकरी लगते हैं और वह व्यापारियों को सब्जी बेचकर घर लौट जाते हैं यहां आने वाले किसान आसपास के इलाकों के ही हैं। उन किसानों को छावनी परिषद के कर्मचारियों के द्वारा परेशान किया जाता है। उनके लिए एक स्थाई बाजार का होना बेहद जरूरी है।
बस स्टैंड के सामने की जमीन स्थानीय किसानों के लिए चिन्हित
किसानों के प्रतिनिधि मंडल के ज्ञापन के आधार पर छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश ने तत्काल पहल की। उन्होंने New Bus Stand के सामने खाली पड़े मैदान को उन किसानों के लिए चिन्हित कर दिया।
मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने बताया कि उस स्थान पर सुबह 5:00 से दिन के 11:00 बजे तक किसान अपनी सब्जी बेच सकते हैं।
कुछ लोगों की यह शिकायत थी कि व्यापारी उस स्थान पर सब्जी खरीदने नहीं आएंगे। उसके लिए छावनी परिषद के द्वारा Announcement कराया जाएगा। साथ ही विभाग के कर्मचारी भी किसानों को सहयोग करेंगे।
किसान सहयोग समिति ने स्थाई मार्केट देने की रखी मांग
किसान सहयोग समिति के पदाधिकारी दामोदर महतो, द्वारिका महतो, सुदर्शन महतो, अर्चना महतो, चिंतामणि पटेल ने छावनी परिषद के CEO के समक्ष स्थाई मार्केट देने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड मीटिंग में भी यह प्रस्ताव पारित किया गया कि किसानों को Vending जोन में भेजा जाएगा। टेकर स्टैंड में लगने वाली सब्जी मंडी को खाली कराया जाएगा।
लेकिन वहां सब्जी मंडी वर्षों पुरानी है, वहीं स्थाई मार्केट मिलना चाहिए। साथ ही वहां शौचालय, पेयजल और शेड की व्यवस्था भी होनी चाहिए।