बोकारो में हुए सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

Digital News
1 Min Read

बोकारो: सेक्टर 11 के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी, जिससे पिता-पुत्र की घटना स्थल पर मौत हो गई।

दोनो मृतक तेलमोच्चो पंचायत के छाताटाड़ निवासी बाबु चांद महतो तथा एक मात्र पुत्र प्रकाश कुमार महतो बताये गये।दोनो बोकारो स्टील प्लांट मे कार्यरत थे।

दोनों एक साथ बोकारो स्टील प्लांट मोटरसाइकिल पर ड्यूटी जा रहे थे।

इसी बीच भथुवा गांव रेलवे फाटक सेक्टर 9 के समीप चार पहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर से सीधी टक्कर हुई और घटना स्थल पर ही दोनो मोटर साईकिल सवार की मौत हो गई।

मौका देखकर कार चालक वहाँ से सीधे फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहाँ पहुंची तथा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जोरदार टक्कर होने के कारण कार का नम्बर प्लेट घटना स्थल पर ही गिर गया।इसी के सहारे पुलिस गाड़ी की तलाश करने मे जुटी है।

Share This Article