महिला नक्सली नक्सली जया दी उर्फ चिंता रिम्स रेफर

गिरिडीह जेल में बंद महिला नक्सली जया दी (Naxalite Jaya Di) उर्फ चिंता को भारी सुरक्षाा व्यवस्था के बीच रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

Central Desk
2 Min Read

Female Naxalite Jaya Di alias Chinta RIMS Refer: गिरिडीह जेल में बंद महिला नक्सली जया दी (Naxalite Jaya Di) उर्फ चिंता को भारी सुरक्षाा व्यवस्था के बीच रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

नक्सली प्रयाग की पत्नी जया को चाौथे स्टेज का Cancer होने के साथ हाईपॉवर का जॉन्डिस भी निकला। पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद होने के बाद जया की तबीयत अधिक खराब होना शुरु हुआ, तो उसे जेल के चिकित्सक से इलाज कराया गया।

इस दौरान जेल के चिकित्सक RIMS रेफर करने का सुझाव दिया, तो सिविल सर्जन के जरिए ही जया को रेफर कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ और गुरुवार को उसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया।

इधर इसी महिला नक्सली जया को धनबाद के असर्फी अस्पताल में नाम छिपाकर इलाज कराने के आरोप में बिहार के जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पतंबर गांव के ग्रामीण चिकित्सक डा. शोभाकांत पांडेय और उसकी महिला मददगार जमुआ थाना क्षेत्र के गणियाडीह गांव निवासी पार्वती हांसदा उर्फ पारो के खिलाफ खुखरा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

खुखरा थाना में थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के फर्द बयान के आधार पर चिकित्सक और महिला मददगार पारो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. क्योंकि पूछताछ में दोनों ने कबूला कि उनदोनों ने ही जया को धनबाद के Asrafi Hospital में भर्ती कराए थे, और जया का नाम छिपाकर इलाज करा रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में चिकित्सक ने कबूला कि पहले भी जमुई में नक्सलियों का इलाज करने के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं पारो का जया से पहले से ही पहचान था।

लिहाजा, दोनों ने जया को असर्फी अस्पताल में इलाज कराने के लिए सहयोग किया था। क्योंकि जया को दोनों ही पीरटांड के नौकनिया जंगल में छिपाकर इलाज करते रहे थे। इधर केस दर्ज करने के बाद अब खुखरा पुलिस दोनों को जेल भेज चुकी है।

Share This Article