Female Pickpocket Gang Active : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में महिला पॉकेटमार गैंग (Female Pickpocket Gang Active) एक बार फिर सक्रिय हो गई है।
चानो गांव में दिनदहाड़े दो महिलाओं ने एक बुजुर्ग महिला का पर्स काटकर दो लाख रुपये की चोरी कर ली। यह घटना उस समय हुई जब सरोज देवी नामक महिला बैंक में पैसे जमा करने के लिए ई-रिक्शा से जा रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, सरोज देवी ई-रिक्शा में बैठी थीं, तभी एक बच्चा और दो महिलाएं भी उनके साथ सवारी के रूप में शामिल हुईं।
सफर के दौरान महिलाओं ने चालाकी से अपना थैला सरोज देवी के बैग पर रख दिया। इस बीच बच्चा बार-बार उनके बैग पर पैर मारता रहा, जिससे उनका ध्यान भटक गया।
इस दौरान महिलाओं ने मौका पाकर बैग काटा और उसमें रखे दो लाख रुपये निकाल लिए।
सरोज देवी ने बताया कि ई-रिक्शा से उतरने के बाद उन्हें बैग के नीचे कटे होने और पर्स गायब होने का अहसास हुआ। इसके बाद उन्हें समझ आया कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। जिले में महिलाओं की इस तरह की गिरोहबंदी ने पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी महिलाओं और बच्चे की पहचान की जा सके।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अपने सामान की सुरक्षा करने की अपील की है।