Bus Accident : Ranchi-मेदिनीनगर NH-75 पर आज शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे उदायपुरा के पास एक यात्री बस (Passenger Bus) और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई।
इस हादसे में बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में नीतू कुमारी, विनी लाल मिंज, देवलाल राम, रीता देवी, फिजियान अंसारी, मिर्जा मियां, मिंकू प्रसाद, परी कुमारी, अजय कुमार और बस चालक अनिल भुइंया शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है।
ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार “पम्मी” नामक यात्री बस लातेहार डीही-मुरूप से हजारीबाग जा रही थी।
इसी बीच उदायपुरा के पास बस ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इस दौरान सामने से आ रही दूसरी ट्रक से टकरा गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राथमिक जांच में बस चालक की लापरवाही की संभावना को भी जांचा जा रहा है।