Jharkhand High Court : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड के दोषियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा की क्रिमिनल अपील पर चार सप्ताह बाद अंतिम सुनवाई होगी।
High Court के जस्टिस अम्बुज नाथ और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की डबल बेंच में मंगलवार को दोनों दोषियों की याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सब्यसांची ने बहस की। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उत्तम आनंद की हत्या मामले में धनबाद CBI की स्पेशल कोर्ट ने 22 जुलाई को ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
CBI कोर्ट ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सीबीआई कोर्ट के इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।