आखिरकार महिलाओं के खाते में आ ही गए मंईंया सम्मान योजना के ₹2500, 28 दिसंबर को…

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Maiyan Samman yojna : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman Yojna) के तहत अधिकतर लाभुक महिलाओं के खातों में 2,500 रुपये की राशि भेजी दी गई है।

गौरतलब है कि मंईया समान योजना की पांचवी किस्त का महिलाएं काफी दिनों से इंतजार कर रही थी।

वहीं 28 दिसंबर को नामकुम (Namkum) के खोजाटोली ट्रेनिंग ग्राउंड में मंईया सम्मान योजना को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

बताते चलें इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा 5,225 करोड़ रुपये जिलों को आवंटित किए गए हैं।

27 दिसंबर को रांची और अन्य जिलों में राशि ट्रांसफर का कार्य शुरू हो चुका है, और 28 दिसंबर तक 55.60 लाख लाभुकों के खातों में राशि पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article