FIR Against 15 Militants Including TSPC commander: मारपीट के मामले में पुलिस का कड़ा एक्शन।
नीडीहा बाजार थाना (Neediha Bazar Police Station) क्षेत्र के सलैया खुर्द में ग्रामीणों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने TSPC के कमांडर नगीना, गौतम, जितेंद्र समेत 15 उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है सभी के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307 एवं 17 CLA Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मालूम हो कि सलैया खुर्द में सोमवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का दस्ता गांव के लल्लू सिंह के घर पहुंचकर उनके और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी।
इस घटना में लल्लू सिंह, उनके पुत्र रंजीत सिंह और उनके परिवार के श्रीराम सिंह, प्रेम शंकर सिंह घायल हो गये थे। पौड़ित परिजनों के अनुसार सलैया खुर्द गांव के जितेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही उग्रवादी संगठन TSPC में शामिल हुआ है।
साथ ही गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था, जिसे लेकर अपने उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) के साथ जितेंद्र सिंह गांव पहुंचा था। नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।