जमीन माफिया कमलेश कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाने में FIR दर्ज

Central Desk
1 Min Read

FIR against Land Mafia Kamlesh Kumar: शनिवार को जमीन माफिया कमलेश कुमार के खिलाफ कांके थाना में Arms Act के तहत FIR दर्ज की गई है। थानेदार रामकुमार वर्मा के बयान पर यह केस दर्ज किया गया है। अब उसकी गिरफ्तारी निश्चित है।

FIR में कहा गया है कि ED ने शुक्रवार को कमलेश के फ्लैट पर छापेमारी की थी। वहां 100 गोलियां मिली थी। ED के सहायक निदेशक की उपस्थिति में दो गवाहों के सामने जब्ती सूची बनाकर गोलियां जब्त की गई थीं। इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

वहीं एस्टर ग्रीन Apartment Society के सचिव निखिल अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जिस फ्लैट से रुपए और गोलियां मिले हैं, वह वंदना सिंह के नाम है।

उन्होंने यह फ्लैट कमलेश कुमार को किराए पर दे रखा था। अब पुलिस और ईडी उसकी तलाश कर रही है। उससे पूछा जाएगा कि उसके पास वैध Licensee हथियार है या नहीं। गोलियां कहां से आई। अगर उसके पास वैध लाइसेंसी हथियार नहीं मिला तो उसकी गिरफ्तारी तय है।

Share This Article