TSPC Naxali Lodg FIR: झारखंड के बेरियो जंगल में TSPC के हरेंद्र गंझू दस्ता के उग्रवादियों की गोली से दो जवानों के मारे जाने के मामले में 20 TSPC उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इसमें नामजद 12 व अज्ञात आठ उग्रवादी शामिल हैं। सभी पर हत्या, CLA एक्ट, Arms एक्ट, UAP एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला ASI अरुणदत्त शर्मा के बयान पर दर्ज किया गया है।
इनपर मामला दर्ज
TSPC के शीर्ष कमांडर आक्रमण गंधु, शशिकांत गंझू, हरेंद्र गंझू, कुणाल ऊर्फ कुलदीप गंधु, जा उर्फ राजदेव गंझू, हरिवंश जी उर्फ हरवंश, लक्ष्मण गंझू, हेठ बेरियो गांव के छोतृ गंझू, सोहन गंझू, नरेनातरी गांव के भुनेश्वर गंझू, चोबे गांच के सुरेश गंज्ञ, मौकतमा गांव के जीवलाल भुईयां व आठ अज्ञात उग्रवादियों पर मामला दर्ज किया गया है।