Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के SMS वन विभाग के अधिकारी गौरव आनंद के सेक्टर 4-D आवास संख्या 2120 में रविवार देर रात अचानक आग लग गई।
घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।
आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पाकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (Bosa) के अध्यक्ष एके सिंह और महासचिव एके पांडे पहुंचे। गृहस्वामी से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
Quarter में आग लगने के बाद पूरे Block में कुछ घंटे के लिए अपना-तफरी का माहौल रहा।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन (Fire Fighting) की दो गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।