Palamu Fire in Poultry Farm : पलामू (Palamu) जिले के मेदीनगर में उंटारी रोड थानांतर्गत सीड़हा गांव (Seedha Village) में एक मुर्गी फार्म में आग लग गई। इस आगलगी में मुर्गी फार्म के करीब 1100 मुर्गे जलकर खाक हो गए।
घटना के संबंध में पीड़ित अनिल सिंह ने बताया कि सभी मुर्गे 500 ग्राम से ऊपर के हो गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम मुर्गी फार्म में खाना देकर वो घर चले गए। घर जाने के एक घंटे बाद पता चला कि मुर्गी फार्म (Poultry Farm) मे आग लग गई है।
सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि झोपड़ी में बने मुर्गी फार्म जलकर खाक हो गये।