Jharkhand News: धनबाद के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को दोपहर करीब 12:30 बजे Alleppey Express (ट्रेन नंबर 13351) की बोगी नंबर B5 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग के कारण बोगी में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एक यात्री ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया।
घटना की सूचना पर कतरासगढ़ स्टेशन मास्टर, रेलकर्मी, और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान मौके पर पहुंचे। फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान ट्रेन लगभग 30 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। स्टेशन मास्टर ने इलेक्ट्रिक विभाग को सूचित किया, जिनके कर्मचारियों ने बोगी B5 सहित अन्य बोगियों की जांच की। जांच के बाद ट्रेन दोपहर 1 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
यात्रियों ने बताया कि धनबाद से समय पर रवाना होने के बाद ट्रेन कतरासगढ़ स्टेशन पर पहुंची थी। स्टेशन छोड़ने के तुरंत बाद बोगी B5 में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग और धुआं फैल गया। सौभाग्यवश, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा।
धनबाद रेल मंडल के DRM ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बोगियों की नियमित जांच को और सख्त किया जाएगा।