Fire Broke Out in a Car in Ranchi Civil Court : रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) परिसर में शनिवार की शाम अचानक एक कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही आसपास अफरा तफरी मच गई।
जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर दमकल वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं हुई है कि कार में आखिर आग कैसे लगी। Police मामले की छानबीन कर रही है।