गिरिडीह में RTI कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना (Bengabad Police station) क्षेत्र अंतर्गत एक RTI कार्यकर्ता के घर पर Firing की घटना हुई है।

Digital Desk
2 Min Read

Firing at RTI activist’s house in Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना (Bengabad Police station) क्षेत्र अंतर्गत एक RTI कार्यकर्ता के घर पर Firing की घटना हुई है।

बताया गया कि 13 अगस्त की रात में दो से तीन बजे के करीब RTI कार्यकर्ता सुशील हांसदा अपने बच्चे के साथ सोये हुए थे। इस बीच अज्ञात हमलावरों ने कमरे की खिड़की से गोली चलाई। गोलीबारी की घटना में RTI कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए।

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के दिघरियाखुर्द के रहने वाले RTI कार्यकर्ता सुशील हांसदा ने बताया कि घटना के बाद तुरंत उन्होंने मामले की सूचना बेंगाबाद थाना और 100 नंबर पर दी. सूचना पाकर बेंगाबाद Police टीम उनके घर पहुंची और मौके पर से एक खाली खोखा बरामद किया गया।

सुशील हांसदा ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने कमरे में बेटे के साथ सो रहे थे। बेड के सामने कमरे की खिड़की पर गोली लगने पर वह आवाज सुनकर उठे और तुरंत बच्चे को लेकर पलंग के नीचे छिप गए।

थाने मे दिये उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि 08 अगस्त को वह अपने एक मित्र के साथ थे इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके मित्र एवं उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी। हमलावरों ने दोनों की Bike को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस बीच बैगोबाद थाना पुलिस ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच बेंगाबाद पुलिस कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article