Firing in Ranchi’s McCluskieganj : रांची के मैक्लुस्कीगंज (McCluskieganj ) में गुरुवार को नक्सलियों ने सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी की साइट पर Firing की।
फायरिंग में पुल निर्माण में लगी कंपनी के मुंशी को गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए रांची के RIMS अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। फायरिंग में मारे गए मुंशी भूपेंद्र यादव लातेहार जिले के बालूमाथ के रहने वाले थे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और खलारी DSP मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए।
SP ने बताया कि हमला करने वाले किसी नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं या फिर अपराधी हैं इसकी जांच की जा रही है।