Firing In Chatra Bazaartand Road: चतरा जिले के बाजारटांड़ रोड पर कल मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे 3-4 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली (Firing) एक युवक को लग गई।
घायल युवक की पहचान मुकेश सोनी (Mukesh Soni) उर्फ शनिचर के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।
घर के बाहर बाइक उठाने आया था युवक
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के वक्त मुकेश अपने घर पर था। उसकी बाइक घर के बाहर गिरी हुई थी। जब वह बाइक उठाने बाहर आया, तभी घात लगाए अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसकी कमर के ऊपर लगी, जबकि कुछ गोलियां दीवार पर जा लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विपिन कुमार (Vipin Kumar) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने कहा है कि फायरिंग के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल, इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।