मॉल ऑफ रांची में खुला पहला OnePlus स्टोर, उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार

RG Cellulars ने रांची में पहला OnePlus store खोला है आज शनिवार को इसी स्टोर का उद्घाटन किया गया। यह store मॉल ऑफ रांची के पहले तल्ले पर खुला है।

Digital Desk
1 Min Read

First OnePlus store opened in Mall of Ranchi : RG Cellulars ने रांची में पहला OnePlus store खोला है आज शनिवार को इसी स्टोर का उद्घाटन किया गया। यह store मॉल ऑफ रांची के पहले तल्ले पर खुला है।

इस अवसर पर मॉल ऑफ रांची के मैनेजर सुब्रतो सान्याल, आरजी सेल्यूलर्स के बिजनेस एसोसिएट राकेश रॉय, वन प्लस के इंडिया हेड मौजूद थे।

राकेश रॉय ने बताया कि आरजी सेल्यूलर्स ने पहला वन प्लस का स्टोर रांची में खोला है। यहां वन प्लस ब्रांड के मोबाइल, एसेसरीज से लेकर सभी Facility एक स्टोर में मिलेगी। साथ ही यहां फाइनेंस की सुविधा भी मौजूद है। उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार रखे गये हैं।

Share This Article