6 People Together Beat up the Woman : साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थानांतर्गत मछली पट्टी मोहल्ले में 6 लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ मारपीट की। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मामले में महिला ने थाना Police को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय सबरा खातून बीते मंगलवार को अपने घर पर थी।
उसी दौरान यासमीन खातून, शमा परवीन, डिम्पल खातून, इसरारूल अंसारी,बबल असारी और शाहबाज अंसारी सभी गाली गलौज (Abusive Language) करते हुए एकमत होकर लाठी डांटे और लोहे की रड से मारपीट (Beating) की। मारपीट में महिला का हाथ भी टूट गया और शरीर में भी गंभीर चोट लगी है।