गिरिडीह में पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

गिरिडीह जिले की मुफ्फसिल थाना Police ने सोमवार को चोरी के सामान के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें तीन चोरी के आरोपी और दो खरीदार शामिल हैं।

Digital Desk
1 Min Read

Five Accused arrested in Giridih : गिरिडीह जिले की मुफ्फसिल थाना Police ने सोमवार को चोरी के सामान के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें तीन चोरी के आरोपी और दो खरीदार शामिल हैं। इनके पास से चोरी के जेवर और पूजा के बर्तन समेत कई अन्य घरेलू सामान बरामद हुए हैं।

बताया गया कि गिरफ्तार आरोपितों में पचंबा थाना इलाके के ज़ोरबाद गांव निवासी बजरंगी दास और बादल भुइयां, दीपू साहू, शहर के बड़ा चौक निवासी प्रदीप स्वर्णकार और दीपक ठठेरा शामिल हैं।

बताया गया कि तीन चोरों ने मुफ्फसिल थाना इलाके के पपरवाटांड निवासी लखेंद्र सिंह के घर में सेंधमारी कर लाखों के सामान की चोरी किया था। तीनों ने चोरी (Theft) के सामान प्रदीप स्वर्णकार और दीपक ठठेरा की दुकान में बेचे थे।

Share This Article