Five accused convicted in Manoj Kumar Murder : रांची अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की Court ने व्यवसायी मनोज कुमार साहू की पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) करने के मामले में बुधवार को पांच आरोपित को दोषी करार दिया है।
आरोपितों में मोहन उरांव, शनिचरवा उरांव, बबलू, रंजन फोगला सहित अन्य शामिल है।
अदालत सजा के बिंदु पर 28 जून को सुनवाई करेगा। जमीन पर Boundary Wall के एवज में रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी मनोज कुमार साहू की हत्या 3 अप्रैल 2018 को कर दी गई थी।