Five Arrested for Arson and Firing: राजधानी के ओरमांझी थाना पुलिस ने प्लांट में घुसकर टैंकर में आगजनी और फायरिंग (Arson and Firing) करने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, गोलियां, 9 मोबाइल फोन और दो बाइक जब्त किया गया है।
SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बीते 30 नवंबर की रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का स्थित हुटुप ओपी के समीप श्रीराम इंटर प्राइजेज प्लांट में अपराधियों ने उत्पात मचाया था।
सिल्ली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
चार अपराधियों ने प्लांट में घुसकर पानी ढुलाई करने वाले टैंकर में सोये चालक अखिलेश कुमार (Akhilesh Kumar) को उतारा और टैंकर को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। जाते समय अपराधियों ने चालक अखिलेश कुमार का मोबाइल लूट लिया। इसके बाद फायरिंग कर गाली-गलौच करते हुए वे भाग निकले थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इनमें सलीम अंसारी उर्फ बादल, दीपक कुमार, सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, लालमुनी राम उर्फ मुनीलाल और बबलू खान शामिल हैं। पकड़े गए मुनि लाल का संबंध नक्सली संगठन टीपीसी से रहा है।