पलामू में अलग-अलग मामलों में पांच गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Five Arrested in Different Cases in Palamu: पलामू जिले की पांकी पुलिस (Panki Police) ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर कोयला लदे 16 चक्का ट्रक (JH09BB6931) जब्त किया है जबकि बीड़ी-केन्दु पत्ता लदे एक Auto पर भी कार्रवाई की गयी है।

दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इनमें ट्रक के चालक सह मालिक नवादा के साजिद अंसारी (25), हेरहंज लातेहार के रोहन के निवासी सह चालक सुफियान अंसारी (19) और ऑटो से नागेन्द्र सिंह (35), जय राम उरांव (32) एवं सीता राम मांझी (40) शामिल हैं। तीनों तरहसी के लालगढ़ा के रहने वाले हैं।

Share This Article