सांप के डसने से पांच घायल, दो की हालत गंभीर

Central Desk
1 Min Read

Five Injured Due to Snake Bite : धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के Emergency में सर्पदंश से घायल पांच लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सुदामदी निवासी दीपक कुमार श्रीवास्तव, नीतीश कुमार, गोविंदपुर के महाराजगंज निवासी भालू महतो, मनियाडीह टुंडी की रहने वाली कुसमी कुमारी और पुराना बाजार निवासी बसंत कुमार शंकर को सांप ने डंस लिया है।

घटना के बाद सभी को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Dhanbad Medical College Hospital) लाया गया। यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद सभी को भर्ती कर लिया गया है।

Share This Article