Five kg IED recovered in West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना (Tonto Police Station) क्षेत्र में वनग्राम राजाबासा के पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच किलो के एक IED विस्फोटक को सुरक्षा बलों ने बुधवार को बरामद किया।
बरामद विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया।
पिछले कई महीनों से जिला पुलिस और CRPF द्वारा भाकपा माओवादियों के खिलाफ Campaign चलाया जा रहा है। यह अभियान अब भी जारी है।