दहेज प्रताड़ना मामले में ट्रायल फेस कर रहे परिवार के पांच लोग बरी

न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन (Shruti Soren) की अदालत ने शुक्रवार को दहेज प्रताड़ना से जुड़े 7 साल पुराने मामले की सुनवाई करते हुए ट्रायल फेस कर रहे परिवार के पांच सदस्यों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

Digital Desk
1 Min Read

Five members of the Family facing Trial in Dowry Harassment Case Acquitted: न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन (Shruti Soren) की अदालत ने शुक्रवार को दहेज प्रताड़ना से जुड़े 7 साल पुराने मामले की सुनवाई करते हुए ट्रायल फेस कर रहे परिवार के पांच सदस्यों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

इसमें सूचक के पति परवेज आलम उर्फ विक्की, उसका भाई तब्बू उर्फ रिक्की, तबरेज उर्फ बंटी, साजिद एवं रौशन आरा का नाम हैं।

सूचक ने दहेज प्रताड़ना को लेकर शादी के पांच साल बाद 2017 में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी। गवाही के दौरान सूचक की मां ने कोर्ट में कहा कि उसकी बेटी की मृत्यु छह साल पूर्व हो चुकी है। इसके अलावा मामले में अन्य कोई गवाह कोर्ट नहीं पहुंचा, जिसका लाभ आरोपितों को मिला।

Share This Article