स्पेशल PMLA कोर्ट से पांच लोग दोषी करार, बैंक अधिकारी बन की थी करोड़ों की ठगी

स्पेशल PMLA कोर्ट ने बैंक अधिकारी बन कर करोड़ों की ठगी (Fraud) करने वाले पांच लोगों को शनिवार को दोष करार दिया। सभी दोषियों की सजा 23 जुलाई को सुनाई जाएगी।

Central Desk
1 Min Read

Special PMLA Court : स्पेशल PMLA कोर्ट ने बैंक अधिकारी बन कर करोड़ों की ठगी (Fraud) करने वाले पांच लोगों को शनिवार को दोष करार दिया। सभी दोषियों की सजा 23 जुलाई को सुनाई जाएगी।

स्पेशल कोर्ट के जज PK शर्मा ने गणेश मंडल, उसके पुत्र प्रदीप मंडल, संतोष मंडल, उसके पुत्र पिंटू मंडल और अंकुश कुमार मंडल को दोषी करार दिया है। चार दोषी जमानत पर थे, जिन्हें कोर्ट के आदेश के बाद हिरासत में ले लिया गया। जबकि एक दोषी अंकुश मंडल पहले से ही देवघर जेल में बंद है।

सभी दोषियों पर फर्जी पते पर सिम कार्ड लेने और बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करके साइबर अपराध करने का आरोप सिद्ध हुआ है। ED ने इस मामले के ट्रायल के दौरान कुल 24 गवाह कोर्ट में प्रस्तुत किये।

Share This Article