धनबाद में पांच वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

Five vehicles seized in Dhanbad: खनन विभाग और धनबाद पुलिस की एक विशेष टीम ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर गोबिंदपुर थाना (Gobindpur Police station) क्षेत्र में बालू लदे तीन हाइवा ट्रकों और हाइवा का स्कॉट कर रही दो कार को जब्त किया। साथ ही इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में DSP मुख्यालय 01 शंकर कामती ने रविवार को गोबिंदपुर थाने में पत्रकार वार्ता में बताया कि Gobindpur के बरवा दलदली रोड हेरिटेज स्कूल के समीप बालू लदे तीन हाइवा ट्रकों को पकड़ा गया। साथ ही बालू लदे इन हाइवा का स्कॉट कर रही दो कार को भी पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि इन हाइवा ट्रकों का स्कॉट कर रहे कार सवार कमरूजमा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो हाइवा चालक अब्दुल अंसारी और समीम अंसारी को भी धर दबोचा गया है। एक हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है। इन सभी पर मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

DSP Shankar Kamti ने बताया कि बालू का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। अब कारोबार और वाहन को स्कॉट करने वालों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article