जल्द ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इन दो शहरों के लिए उड़ान भरेगी विमान

एयरपोर्ट निदेशक RR मौर्या ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) जल्द ही इन दोनों शहरों के लिए विमान सेवा (Flight Service) शुरू करेगी।

Central Desk
1 Min Read

Flight for Pune and Hyderabad from Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) से जल्द ही रांची-पुणे (Ranchi-Pune) और रांची-हैदराबाद (Ranchi-Hyderabad) के लिए नयी विमान सेवा शुरू की जायेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट निदेशक RR मौर्या ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) जल्द ही इन दोनों शहरों के लिए विमान सेवा (Flight Service) शुरू करेगी।

इसके लिए DGCA से अनुमति मिल गयी है। दोनों शहरों के लिए समय-सारिणी भी जल्द उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद विमान सेवा शुरू होगी।

VIP वाहनों के लिए बनाया जाएगा अलग निकासी द्वार

वहीं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सामने थर्ड लेन का निर्माण होगा।

एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि इससे ट्रैफिक जाम नहीं रहेगा और वाहनों को निकासी में कम समय लगेगा। वहीं VIP वाहनों के लिए अलग से निकासी द्वार बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए पार्किंग निकासी से पूर्व 100 मीटर पहले हेथू रोड में एक गेट लगाया जायेगा, जहां से VIP वाहनों की निकासी करायी जायेगी।

Share This Article