Education Department for Minorities : झारखंड (Jharkhand) में अल्पसंख्यकों (Minorities) के लिए पहली बार अलग शिक्षा विभाग (Education Department) बनेगा।
यह जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन (Minority Welfare Minister Hafizul Hasan) ने दी है। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के स्तर पर इसके लिए सहमति मिल गई है।
इस दिशा में जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी। हफीजुल हसन (Hafizul Hasan) ने यह बातें अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को अपने विभागों के पदभार ग्रहण करने के दौरान कहीं।
मीडिया से बातचीत में हफीजुल ने कहा कि राज्य सरकार ने यूपी-बिहार की तर्ज पर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए यह निर्णय लिया है।
बता दें कि हफीजुल कल्याण के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग ,पर्यटन कला संस्कृति और खेलकूद मंत्री बनाए गए हैं।