झारखंड

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के छिलके आंसू, इस वजह से दिशोम गुरू शिबू सोरेन से नहीं की मुलाकात

Tears shed by former Chief Minister Champai Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद से वह लगातार अपने समर्थकों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में वह आज तीसरे दिन आदित्यपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के समर्थकों से मिले।

इस दौरान Champai Soren लोगों के प्रति जनसमर्थन देखकर भावुक भी हो गए। समर्थकों से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी जिस संगठन को तैयार करने के लिए न्यौछावर कर दी उसे तोड़ना बिल्कुल मेरा उद्देश्य नहीं है।

दुख बताने के लिए नहीं मिली उचित जगह

चंपाई ने कहा कि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे दिशोम गुरू शिबू सोरेन से बात नहीं कर सके। इस वजह से वह अपना दुख बताने के लिए उचित जगह नहीं मिली। JMM से अलग होने का यही कारण था।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी राह पर अकेला निकला था, लेकिन मात्र तीन दिन में ही मुझे अपार समर्थन मिलने लगा है। इस कारण से मैनें अब नया संगठन तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मैंने सात दिन का समय लिया है, जिसमें एक दिन पार हो गया। अब बाकी बचे छह दिन में सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker