पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मनाई मकर संक्रांति, पूजन के साथ पतंगबाजी का लिया आनंद

News Update
1 Min Read
#image_title

Raghuvar Das Celebrated Makar Sankranti: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के सूर्य मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने नए हवन कुंड का पूजन किया और श्रीराम दरबार, मां दुर्गा, बजरंग बली और भगवान सूर्य की विशेष पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजन के बाद पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया

पूजा-अर्चना के बाद रघुवर दास ने मकर संक्रांति की परंपरा को निभाते हुए पतंग उड़ाने का आनंद भी लिया। इस दौरान उन्होंने त्योहार की तस्वीरें और अनुभव अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा किए।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज जमशेदपुर के सूर्य मंदिर परिसर में नये हवन कुंड का पूजन किया। इसके साथ ही श्रीराम दरबार, मां दुर्गा, बजरंग बली, भगवान सूर्य का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजन के बाद पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया। हमारी सनातन संस्कृति में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का अत्याधिक महत्व है। यह त्योहार सभी के जीवन में समृद्धि और आरोग्यता लेकर आए।”

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article