Raghubar Das reached Ranchi : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री Raghubar Das आज Ranchi पहुंचे। रांची पहुंचते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और नारेबाजी की।
सूत्रों को मानें तो रघुवर दास आगामी 27 दिसंबर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि उड़ीसा (Odisha) के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद अब रघुवर दास सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
जिससे झारखंड की आगामी राजनीतिक परिस्थितियों पश्र काफी प्रभाव पड़ सकता है।
रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और सेवा हमेशा अडिग रहेगी।