Hemant Soren News : जमीन घोटाले (Land Scam) में जेल में बंद झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार जमानत (Bail) के लिए High Court में याचिका दाखिल की है।
इसके पहले उन्होंने लोअर कोर्ट से आग्रह किया था कि उन्हें जमानत दी जाए, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई थी।
बता दें कि पहले इस मामले में सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इसी बीच, हेमंत सोरेन Supreme Court पहुंचे और जमानत देने का आग्रह किया।
हेमंत सोरेन के वकील और ED के वकील की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई थी।
कपिल सिब्बल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया।
कोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। अब हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके जमानत की मांग की है।
बता दें कि 31 जनवरी 2024 को लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था।