Raghubar Das’s elder sister passes away : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रह चुके Raghubar Das की बड़ी बहन प्रेमबती देवी (Prembati Devi) ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
उन्होंने टाटा मेन अस्पताल में आज मंगलवार की सुबह 6:05 बजे अंतिम सांस ली। इस दुखद समाचार की जानकारी रघुवर दास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर साझा कर दी।
उन्होंने अपनी बड़ी बहन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया। महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें। सादर श्रद्धांजलि।”
प्रेमबती देवी की अंतिम यात्रा कल यानी 1 जनवरी 2025 को उनके एग्रीको आवास से निकाली जाएगी।