Amba Prasad Gave Check of Rs.50-50 Thousand : कांग्रेस (Congress) नेता और बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने अपने Social Media हैंडल X’ पर यह जानकारी दी है कि आज पतरातू प्रखंड निवासी हरिचन मुंडा के पुत्र विजय उरांव और तबरेज आलम को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) के तहत 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
किडनी और ब्रेन ट्यूमर का होगा इलाज
अपने पोस्ट एक में अंबा प्रसाद ने लिखा, पतरातू प्रखंड के लबगा निवासी हरिचन मुंडा के पुत्र, जो ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) से जूझ रहे हैं, उनके परिवार को आज मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपये का यह सहयोग उनकी चिकित्सा में सहायक हो और वे शीघ्र स्वस्थ हों, यही हमारी प्रार्थना है।
पूर्व विधायक ने X ग्रसित हैं, उनके परिवार को आज मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।