Foundation stone laid for reconstruction of Tapovan temple: CM हेमंत सोरेन ने निवारणपुर के तपोवन धाम में श्रीराम-जानकी मंदिर के नवनिर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन में हिस्सा लिया। सोमवार को आयोजित इस समारोह में CM ने कहा कि तपोवन धाम और श्रीराम-जानकी मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। उन्होंने कामना की कि धाम की कृपा राज्यवासियों पर बरसती रहे और सभी मिलकर इसकी महिमा को और बढ़ाएं।
सीएम ने श्रीराम-जानकी और श्री जगन्नाथ स्वामी की पूजा की और राज्य की उन्नति व निवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसके बाद वे भूमि पूजन और शिलान्यास के अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान सीएम, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सुबोधकांत सहाय और 112 यजमानों ने मंत्रोच्चार के बीच नींव में पूजित ईंट रखकर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।