झारखंड

जमशेदपुर शहर के कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में चार गिरफ्तार

Four Arrested for Demanding Extortion: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के बिष्टुपुर स्थित मारूति शोरूम के बाहर Firing करने और शहर के कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में पूर्वी सिंहभूम सिदगोड़ा सिंधु रोड निवासी सरगना प्रभास सिंह उर्फ नुनु सिंह, बिहार के बांका जिला निवासी अभिषेक सिंह उर्फ पंडित, शुभम सिंह और देवघर निवासी अमन सिंह उर्फ गोलू शामिल है।

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग की घटना में प्रयुक्त वाहन एवं धमकी के लिए प्रयोग किए गए फ़ोन और सिम कार्ड को बरामद किया है। इसके पूर्व पुलिस ने इसी मामले में शामिल दो अन्य अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया था।

SSP किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि प्रभास सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मारूति शोरूम के बाहर फायरिंग करवाई थी। इसके बाद इसी घटना के आधार पर शहर के अन्य कारोबारियों से फोन पर रंगदारी मांग जा रही थी। इसको लेकर कई थानों में मामले भी दर्ज किए गए।

मामले को गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया गया और पश्चिम बंगाल, बिहार सहित झारखंड के कई स्थानों पर लगातार छापेमारी (Raid) कर अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित हो पाई। तीनों गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker