पलामू में चोरी की योजना बनाने के आरोप में चार गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िले के पांकी थाना पुलिस (Panki Thana Police) ने सोमवार को सरकारी भवन (Government Building) में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार (Arreste) किया है।

आरोपितों के पास से Police ने कई सामान बरामद की

थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ( Amit Kumar Soni) ने बताया कि Police ने राहुल कुमार, अखलेश कुमार, सोनू कुमार भुइयां और दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों के पास से Police ने एक डीप फ्रीजर, एक मोटर स्टार्टर, दो टूल पम्प, चार सीलिंग फैन, स्टेबलाइजर, साउंड सिस्टम, एक सीपीयू, एक बण्डल तार, एक कम्प्यूटर सेट समेत अन्य सामानों की बरामदगी (Recovery)की है।

Share This Article