Four arrested for stealing battery from BSNL tower in Dumka: BSNL के बैटरी करने चोरी वाले गिरोह का Dumka Police पर्दाफाश करने में सफल हुई है। Police गिरोह के चार चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी में इस्तेमाल हो रहे दो स्कार्पियो व बोलेरो और दो बाईक समेत चोरी हुए बैटरी बरामद की है।
एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार काे प्रेसवार्ता में बताया कि लगातार कई महिनों से बीएसएनएस के टावर से बैटरी चोरी की सूचना मिल रही थी। पुलिस जामा थाना समेत तालझारी एवं जरमुंडी के दर्ज मामले में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी।
जामा में हाल में दर्ज हुए मामले में पुलिस संदिग्ध स्कार्पियों सवार से पूछताछ की। पुछताछ पर पुलिस चोरी हुए बैटरी एवं समान समेत एक और बोलेरो जप्त की है। गिरोह में बाईक से रेकड़ी करने वाले दो बाईक भी जप्त की है।
बहुत जल्द ही अन्य चोरी हुए समान समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी। यहां बता दें कि जामा पुलिस 14 बैटरी एवं दो चार पहिया वाहन सहित चार आरोपी गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने टावरों से बैटरी चोरी की लगातार घटनाओं के बाद कार्रवाही करते हुए गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बोलेरो नंबर जेएच 15 एच/8842, एक स्कार्पियो नंबर जेएच 10 बी वाय/4841, दो बाइक सहित 14 बैटरी को पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SDPO जरमुंडी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चालक भोला रजवार को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ के दौरान बैटरी चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके साथ ही उसने 11 अन्य सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बताये।
छापेमारी के दौरान चोरी की गयी 12 बैटरी, किट बॉक्स, दो मोटरसाइकिल, एक बोलेरो, एक स्कार्पियो, मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद किए गये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चितरा थाना के खमार गांव के भोला रजवार, खागा थाना के कांकी गांव के राजु अंसारी, चितरा थाना के बरजोरी गांव के किंकर दास सभी देवघर जिला के और जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना के फॉफनाद गांव के एनाउल मियाँ शामिल हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।