झारखंड

पलामू वाहन जलाने के आरोप में माओवादी समेत चार गिरफ्तार

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया में हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह (MLA Kamlesh Kumar Singh) के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बिनू सिंह की अभय इंटरप्राइजेज के वाहन जलाने वाले माओवादी समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Four arrested including Maoist for burning Palamu vehicle: पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया में हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह (MLA Kamlesh Kumar Singh) के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बिनू सिंह की अभय इंटरप्राइजेज के वाहन जलाने वाले माओवादी समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि 26 जून की रात 10 बजे सडे़या में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नितेश जी के दस्ते ने एक JCB और दो ट्रैक्टर में आग लगा दी थी।

लेवी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया था। सड़ेया (हैदरनगर) से डंडिला (हुसैनाबाद) तक सड़क निर्माण में तीनों वाहन लगे हुए थे।

घटना के बाद जिले की SP रीष्मा रमेशन ने अनुसंधान के लिए एसआईटी का गठन किया। इसी क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त सुरेश रजवार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि लोकसभा चुनाव के समय हैदरनगर थाना क्षेत्र सलैया टिकर, पटरिया, भदूवा और बरेवा में चुनाव बहिष्कार का पोस्टर माओवादी कमांडर नितेश यादव के कहने पर लगाया था।

माओवादी नितेश के ने सड़ेया के पूर्व नक्सली बृजदेव रजवार और कामेन्द्र राम से भी पोस्टरबाजी करायी थी। Police ने पोस्टरबाजी में संलिप्त दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर बचे हुए तीन पोस्टर बरामद किए गए।

कांड के एक अन्य प्राथमिकी (FIR) अभियुक्त मृत्युंजय यादव उर्फ दुखन को हरिहरगंज से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि घटना के दिन सड़ेया आगजनी कांड में रेकी किया था और माओवादी नितेश यादव के दस्ते के साथ मिलकर गाड़ियों को लेवी नहीं देने के कारण जलाया था। उसके पास से लेवी के रूप में वसूले गए तीन हजार रुपये और घटना के दिन इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया।

मृत्युंजय यादव उर्फ दुखन उर्फ अरुणजय (31) हरिहरगंज के तुरी टोला लंगुराही का रहने वाला है। सुरेश रजवार (58) हुसैनाबाद डंडिला बिलासपुर, कामेन्द्र राम (35) इसी थाना क्षेत्र के कामगारपुर और बृजदेव रजवार (65) हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया टोलाबांध का रहने वाला है।

गिरफ्तारी टीम में हुसैनाबाद के SDPO मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक आशुतोष प्रताप नारायण, हुसैनाबाद के थाना प्रभारी रामाशंकर पटेल, हैदरनगर के अफजल अंसारी, मोहम्मदगंज के पंकज कुमार तिवारी, दंगवार पिकेट प्रभारी संजय यादव, हैदरनगर थाना के पुअनि विवेक कुमार शामिल थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker