मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना पुलिस को गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है।
हुसैनाबाद शहर के पटेल चौक से एक कार से रिवाल्वर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार लोगों में मनीष कुमार, पंकज यादव, फैसल अली व साजिद खान शामिल हैं। सभी हुसैनाबाद निवासी हैं।
हुसैनाबाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के अनुसार गुप्त सूचना मिला कि एक कार में चार लोग सवार होकर हुसैनाबाद शहर की ओर जा रहे थे। वे एक एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।
तत्काल एक टीम का गठन कर पटेल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस को सफलता मिली।